Pinha teri purkhat me kyamat ka asar hai.Gurbat me munowar meri har shamon-shahar hai. Beautiful Najam In Hindi Lyrics. पिन्हा तेरी पुरखत में कयामत का असर है । गुरबत में मुनोवर मेरी हर शामों -शहर है ।
Pinha Teri purkhat me kyamat ka asar hai.
Pinha teri purkhat me kyamat ka asar hai.Gurbat me munowar meri har shamon-shahar hai. Beautiful Najam In Hindi Lyrics.
पिन्हा तेरी पुरखत में कयामत का असर है ।
गुरबत में मुनोवर मेरी हर शामों -शहर है ।
मर्जी तेरी हर वक़्त जिसे पेसे नजर है ।
बस उसकी जबां पर ना अगर है ना मगर है ।
कुछ और नहीं सिर्फ ये फैजाने नजर है ।
जो जर्रे -ए नाचिज था वो रश्के कमर है ।
तस्लीम की हासिल तुझे हर इल्मों हुनर है ।
लेकिन ये बता तुझे कुछ अपनी भी खबर है ।
साकीन जिसे जाम -ए मुहब्बत से नवाजा ।
दिल उसका है और नजर उसकी नजर है ।
हम खौफ से लरजा है और उम्मीद से रख्सा ।
कुर्बानी ये सब उनकी मुहब्बत का असर है।
फैजाने मुहब्बत है ये फैजाने मुहब्बत ।
अब मैं हूं तेरी याद है और दीदये तर है ।
मैं उनके शिवा किसपे फिदा हूं ये बता दें ।
ला मुझ को दिखा उनकी तरह कोई अगर है ।
मर्जी तेरी हर वक़्त जिसे पेसे नजर है
बस उसकी जबां पर ना अगर है ना मगर है ।
अहमद को मिले क्यों ना गमे इश्क की दौलत ।
किस्मत से वो महबूब का मंजुरे नजर है ।
पिन्हा तेरी पुरखत में कयामत का असर है ।
गुरबत में मुनोवर मेरी हर शामों -शहर है ।


Comments
Post a Comment