Hai Mufti Rumi ka sab ye sadaka Kalam ham Jo Suna rahe hai.Nahi hai farji ye kisse hargij ham AAP biti Suna rahe hai. Beautiful Najam In Hindi Lyrics.2019


Hai Mufti Rumi ka sab ye sadka Kalam ham Jo Suna rahe hai.Nahi hai farji ye kisse hargij ham AAP biti Suna rahe hai.

Beautiful Najam In Hindi Lyrics.2019

है मुफ्ती रूमी का सब ये सदका कलाम हम जो सुना रहे है ।
नही है फर्जी ये किस्से हरगिज हम आप बीती सुना रहे हैं ।

        गुलाम बनकर जो जी रहे थे अमान दी थी जिन्हें हम ही ने।
             सिला वो हमको ये दे रहे हैं गुलाम अपना बना रहे हैं ।

ये जालिमों का सितम तो देखो हमारा फिर भी करम तो देखो ।
हमारी आबादी करके वीरान वो अपनी बस्ती बसा रहे हैं ।


 बचाई थी हमने जिनकी जानें वो जिनके बच्चो को हमने पाला !


      वो खून हमारा बहा रहे हैं हमारे घर को जला रहे हैं ।

जिन्हें बनाया था हमने भाई गले लगाया था जिनको हमने ।
बने है ऐसे वो आज दुश्मन गलों पे छुरियां चला रहे हैं ।

जमीं हमारी चमन हमारा यहां बहा है लहू हमारा ।
सितम जरीफी ये उनकी देखो चमन वो अपना बता रहे हैं ।

हमारे दुश्मन सताए हमको वो  जितना चाहे दबाए हमको ।
खुदा ने चाहा तो रोएंगे कल जो आज हमको रुला रहे हैं ।

निकालने को वो अपना मतलब कभी तो कहते हैं भाई हमको ।
हमारे घर के दिए बुझा कर फिर अपनी शम्म -ए जला रहे हैं ।

किसी का इसमें है क्या इजारा खुदा के हम है खुदा हमारा ।
सितम जो हम पर हुए हैं अब तक खुदा को अपने सुना रहे हैं ।

वो मीर बाकी की थी जो मस्जिद जो अहले बाबर की थी निशानी ।
 खुदा का घर वो गिरा के जालिम ये कैसा मंदिर बना रहे हैं ।

गुलाम बनकर जो जी रहे थे अमान दी थी जिन्हें हम ही ने।
  सिला वो हमको ये दे रहे हैं गुलाम अपना बना रहे हैं ।

कलाम पुर दर्द है ये कितना सुना रहे हैं हमें जो साकिब ।
के बज्म सारी वो रही है वो खुद भी आंसू बहा रहे हैं ।

हमारे दुश्मन सताए हमको वो  जितना चाहे दबाए हमको ।
खुदा ने चाहा तो रोएंगे कल जो आज हमको रुला रहे हैं ।

है मुफ्ती रूमी का सब ये सदका कलाम हम जो सुना रहे है ।
नही है फर्जी ये किस्से हरगिज हम आप बीती सुना रहे हैं ।


 Share on Whatsapp

Comments

Popular posts from this blog

Nabi E Akram Shafi E Azam Dukhe Dilon ka Salam Le Lo Beautiful Naat Sharif In Hindi Lyrics

MERE MAULA TERA SANI NAHI SARE JAMANE ME VERY BEAUTIFUL HAMD BAARI TAALA IN HINDI LYRICS

Aye Saba Ho Jo Taiba mein Tera Gujar kahna Aaka Se Ummat Pareshan Hai. very Beautiful Naat Sharif in Hindi lyrics 2019