TERE DAR PE MAULA DUA MANGTE HAIN. TUJHSE DARD-E DIL KI DAWA MANGTE HAIN. VERY BEAUTIFUL DUA IN HINDI LYRICS
TERE DAR PE MAULA DUA MANGTE HAIN.
TUJHSE DARD-E DIL KI DAWA MANGTE HAIN.
VERY BEAUTIFUL DUA IN HINDI LYRICS.
तेरे दर पे मौला दुआ मांगते हैं ।
तुझसे दर्दे दिल की दवा मांगते हैं ।
खुदाया बुराई से हमको बचा ले ।
भलाई का हम वो शीला मांगते हैं ।
फलक पे सितारों में तेरी दुहाई ।
रूहि चांदनी से सिया मांगते हैं ।
नबी के वसीले से रास्ता दिखा दे।
मदीने से राहे खुदा मांगते हैं ।
मिला है करम का मिले हमको साया ।
मिलाएं इलुम की रिदा मांगते हैं ।
हमें बेसहारों का तू है सहारा ।
करीमा तुझेआसरा मांगते है
हमें तो वसीले का जलवा दिखा दे ।
तजल्ली के हम भी अदा मांगते हैं ।
दुआ की है जिससे शौकत इलाही ।
करम की दुआ में सूजा मांगते हैं है ।
तेरे दर पे मौला दुआ मांगते हैं ।
तुझसे दर्दे दिल की दवा मांगते हैं ।


Comments
Post a Comment