Alam Tera Deewana Aye Jalwa -E Ja Na Na Musa Bhi Huye Bekhud PeekarTera Paimana Very Beautiful Hamd Bari Taala Hindi Lyrics
आलम तेरा दीवाना ऐ जलवा -ए जा ना ना ।
मुसा भी हुए बेखुद पीकर तेरा पैमाना ।
आंखों में नहीं ताकत जो देख सके तुझको ।
वरना तेरे जलवों से आबाद है कासाना ।
खाते हैं तेरा यारब पीते हैं तेरा यारब ।
पानी भी दिया तूने, तूने ही दिया दाना ।
आलम तेरा दीवाना ऐ जलवा-ए जा ना ना ।
मुसा भी हुए बेखुद पीकर तेरा पैमाना ।
जर्रो की चमक तुझसे फूलों की महक तुझसे ।
तू हाजिरों नाजिर है गुलशन हो कि वीराना ।
तू मालिक-ए जन्नत है तू मालिक -ए दोजख है ।
हो फैज करीमाना हो अदल हकीमाना ।
हर इस्म इबादत की लाजिम है फकत तेरी ।
सजदा हो की कुर्बानी मन्नत हो के नजराना ।
बंदे है सभी तेरे तू मालिको खालिक है ।
करता है दुआ तुझसे हर शख्स फकीराना ।
तूने ही मोहम्मद को बख्सी है मसीहाई ।
तेरी ही नवाजिश है तैबा का शफाखाना ।
दानिश को बचा यारब दर-दर की गुलामी से ।
ये बंदे- ए आजिज है तोहिद का दीवाना ।
आलम तेरा दीवाना ऐ जलवा ए जा ना ना ।
मुसा भी हुए बेखुद पीकर तेरा पैमाना ।
bipuqui-ba1992 Robin Brown https://wakelet.com/wake/3y3DqVP_5YG-AAWRxYJgB
ReplyDeletezievatycatch
laedisAorma Jayson Sandell CyberLink PowerDVD
ReplyDeleteFL Studio
ReiBoot Pro
fthehmuncakal