Ulfat me Teri Aaka Majnu kaha gya hun. Jab se Mili Gulami main surkhuru huwa Hun. Very Beautiful Naat Sharif in Hindi lyrics. 2019
Ulfat me Teri Aaka Majnu kaha gya hun.
Jab se Mili Gulami main surkhuru huwa Hun.
Very Beautiful Naat Sharif in Hindi lyrics. 2019
उलफत में तेरी आका मजनू कहा गया हूं ।
दीवाना तेरे दर का कहता सुना गया हूं ।
जब से मिली गुलामी मैं सुरखुरू हुआ हूं
मैं तेरा नाम लेकर आलम पे छा गया हूं ।
और मुद्दत से सह रहा था मैं तो गमे जुदाई ।
रब का करम के तेरे रोजे पे आ गया हूं ।
मैं दिल को रख के आका रोजे के जालियों पर ।
तेरे इनायतों का कर्जा चुका गया हूं ।
उलफत में तेरी आका मजनू कहा गया हूं ।
दीवाना तेरे दर का कहता सुना गया हूं ।
मुझको राहें वफा में जो भी मिला है राही ।
दीवानगी का उसको रास्ता बता गया हूं ।
और हुस्न -ए नजर से जिसने रोजे को तेरे देखा ।
आँखों में उसकी बन के सुरमा समा गया हूं ।
दरबार- ए मुस्तफा की मिट्टी मिली जो मुझको ।
मैं तो वली उसी को तोसा बना गया हूं ।
मुद्दत से सह रहा था मैं तो गमे जुदाई ।
रब का करम के तेरे रोजे पे आ गया हूं ।
उलफत में तेरी आका मजनू कहा गया हूं ।
दीवाना तेरे दर का कहता सुना गया हूं ।
Comments
Post a Comment