Itna haseen kisne Alam Saja Diya Hai. Katre ko kisne Ashraf Insaan bana diya hai. Very Beautiful hamd Bari tala in Hindi lyrics 2019
Itna Haseen kisne Alam Saja Diya Hai. Katre ko kisne Ashraf Insaan bana diya hai. Very Beautiful Hamd Bari Taala in Hindi lyrics 2019
इतना हसीन किसने आलम सजा दिया है ।
कतरे को किसने अशरफ इंसां बना दिया है ।
मिट्टी के पुतले आदम और नूरी के फरिश्ते ।
नूरी को खाख पे ये किसने झुका दिया है ।
जिब्रील कह रहे हैं आगे नहीं बढूंगा ।
अहमद को किसने उनसे आगे बढ़ा दिया है।
अल्लाह ही है सबका परवर दिगारों मालिक ।
एक लफ्जे कुन से जिसने आलम सजा दिया है ।
इतना हसीन किसने आलम सजा दिया है ।
कतरे को किसने अशरफ इंसां बना दिया है ।
फिरौन की हकीकत तुझ को नहीं पता है।
लश्कर समेत उसको किसने डूबा दिया है।
इतना हसीन किसने आलम सजा दिया है ।
कतरे को किसने अशरफ इंसां बना दिया है ।
Comments
Post a Comment