Wasfe Sahe Kaunen Ada Kaun Karega. Ye kam khuda Ka hai Bhala Kaun Karega. Very beautiful Naat Sharif in Hindi lyrics. Sarkar - E madina ke san me 2019
Wasfe Sahe Kaunen Ada Kaun Karega. Ye kam khuda Ka hai Bhala Kaun Karega.
Very beautiful Naat Sharif in Hindi lyrics.
Sarkar - E madina ke san me 2019
वसफे सहे कौनैन अदा कौन करेगा ।
ये काम खुदा का है भला कौन करेगा ।
हर जुल्म के बदले में दुआ गैर को देना ।
ये बेमिस्लिए किरदार अदा कौन करेगा ।
खुद खाए नहीं लेकिन औरों को खिलाया ।
ऐसा मेरे आका के सिवा कौन करेगा ।
अबू- बकरो उमर हजरते उस्मानो अली सा ।
सरकार पे तन मन को फिदा कौन करेगा ।
राहे खुदा में सर को कटाया हुसैन ने ।
ऐसी मिसाल पेश यहां कौन करेगा ।
वसफे सहे कौनैन अदा कौन करेगा ।
ये काम खुदा का है भला कौन करेगा ।
दो टुकड़े कमर करना दरख़्तों को बुलाना ।
ये काम मोहम्मद के सिवा कौन करेगा ।
खुद खाए नहीं लेकिन औरों को खिलाया ।
ऐसा मेरे आका के सिवा कौन करेगा ।
वसफे सहे कौनैन अदा कौन करेगा ।
ये काम खुदा का है भला कौन करेगा ।
Very beautiful Naat Sharif in Hindi lyrics.
Sarkar - E madina ke san me 2019
वसफे सहे कौनैन अदा कौन करेगा ।
ये काम खुदा का है भला कौन करेगा ।
हर जुल्म के बदले में दुआ गैर को देना ।
ये बेमिस्लिए किरदार अदा कौन करेगा ।
खुद खाए नहीं लेकिन औरों को खिलाया ।
ऐसा मेरे आका के सिवा कौन करेगा ।
अबू- बकरो उमर हजरते उस्मानो अली सा ।
सरकार पे तन मन को फिदा कौन करेगा ।
राहे खुदा में सर को कटाया हुसैन ने ।
ऐसी मिसाल पेश यहां कौन करेगा ।
वसफे सहे कौनैन अदा कौन करेगा ।
ये काम खुदा का है भला कौन करेगा ।
दो टुकड़े कमर करना दरख़्तों को बुलाना ।
ये काम मोहम्मद के सिवा कौन करेगा ।
खुद खाए नहीं लेकिन औरों को खिलाया ।
ऐसा मेरे आका के सिवा कौन करेगा ।
वसफे सहे कौनैन अदा कौन करेगा ।
ये काम खुदा का है भला कौन करेगा ।
Comments
Post a Comment