Mere Maula Tu Khairul Raziqi Hai Rabba Aala Hai. Tu khalik Hai Tu Malik Hai Nirali Shan wala hai. Beautiful Hamd Bari Taala in Hindi lyrics
Mere Maula Tu Khairul Raziqi Hai Rabba Aala Hai. Tu khalik Hai Tu Malik Hai Nirali Shan wala hai. Beautiful Hamd Bari Taala in Hindi lyrics
मेरे मौला तू खैरूल राजिकी है रब्बे- आला है ।
तू खालिक है तु मालिक है निराली शान वाला है ।
महों खुर्शीदअंजुम है फ़िदा तेरी अता अत पर ।
जमीं से आसमां तक तेरी रहमत का उजाला है।
फीना के वार से कोई जहां में बच नहीं सकता ।
तू है फरमा रबा सबका तू बाँकी रहने वाला है ।
नजर उठती है जिस जानिब तेरी फरमा रबाई है ।
तेरी कुदरत का ऐ अल्लाह हरशू बोलबाला है ।
लहद की जुल्मतों को मुस्कुरा कर दूर कर देंगे।
वो मोमिन जिसके माथे पर तहज्जुद का उजाला है।
अटल फरमान है तेरा कभी वो टल नहीं सकता ।
गुरु रे कूफ्र को भी तो अजल ने तोड़ डाला है।
लुभाती है इसे फिरदोस की मंजिल की रोनाई ।
तेरी मर्जी के रास्ते पर ये बंदा चलने वाला है।
मेरे मौला तू खैरूल राजिकी है रब्बे- आला है ।
तू खालिक है तु मालिक है निराली शान वाला है ।
Comments
Post a Comment