Aye Saba Ho Jo Taiba mein Tera Gujar kahna Aaka Se Ummat Pareshan Hai. very Beautiful Naat Sharif in Hindi lyrics 2019
ऐ सबा हो जो तैबा में तेरा गुजर ।
कहना आका से उम्मत परेशान है ।
जिसको सींचा था देकर लहू आपने ।
जाने क्यों वो चमन आज वीरान है ।
उठती रहती है जुल्मत की हरशु घटा ।
जुल्म की हो गई अब यहां इंतिहा ।
और उम्मत की कश्ती है मझधार में ।
ना खुदा है ना कोई निगेहबान है ।
बागवां जिस चमन के हो खैरुल बशर ।
जिसके माली हुकूमत है हजरत उमर ।
जिसको सेहराब उस्मानों हैदर करें ।
ज़िद में तूफान के अब वो गुलिस्तान है ।
अपने -अपने गिरेहबान में मुंह डालकर ।
ले जो हम जायजा अपने आमाल का ।
है यकीं खुद मुझे दिल कहेगा मेरा ।
सिर्फ कहने को अब तु मुसलमान है ।
ऐ सबा हो जो तैबा में तेरा गुजर ।
कहना आका से उम्मत परेशान है ।
Ogiada0penzu Curtis Rai click
ReplyDeleteosfirosup
VraecanPtrem-pi Dave Douglas Avast Premium Security 2022 22.7.6025
ReplyDeleteApeaksoft Video Converter Ultimate
Bluebeam Revu eXtreme 20.2.85
Win 10 Tweaker Pro 19.0
harebiswi
Ahmad Ali Abbas
ReplyDelete