Duniya me huwi jindaye jawed kahani.Aye Babri Masjid hai Teri khoob kahani. Very Beautiful Nazam in Hindi lyrics. Babri Masjid
Duniya me huwi jindaye jawed kahani.Aye Babri Masjid hai Teri khoob kahani. Very Beautiful Nazam in Hindi lyrics. Babri Masjid
दुनिया में हुई जिंदाए जावेद कहानी ।
ऐ बाबरी मस्जिद है तेरी खूब कहानी ।
इखलास के बुनियाद पे तामीर हुई थी ।
खुश रंग जहां में तेरी तस्वीर हुई थी ।
बाकी से तेरे नाम की तस्वीर हुई थी ।
बाबर से तेरे नाम की तामीर हुई थी ।
तु जि नए गिट्टी पे रहे फख्र जवानी ।
ऐ बाबरी मस्जिद है तेरी खूब कहानी ।
हम दोस हरम तेरी मुबारक वो जमीं थी ।
हां खालिक -ए कौनेन की तु जैर नगी थी ।
तु हिंदी मुसलमां के सदा दिल के करीब थी ।
दामन पे तेरे सजदे में कितनों की जबीं थी ।
रोशन थी तेरे सुबहों तो थी शाम सुहानी ।
ऐ बाबरी मस्जिद है तेरी खूब कहानी ।
दुनिया में हुई जिंदाए जावेद कहानी ।
ऐ बाबरी मस्जिद है तेरी खूब कहानी ।
साबित नही उस जां पे हुई राम कहानी ।
तारीख बताती है तू मौजूद जहां थी ।
मंदिर की निशानी वहां मौजूद नही थी ।
तु खाक पे खुर्शीद की तु सूरत में अया थी ।
मोमिन के लिए एक हंसी जाई अमा थी ।
साबित नही उस जां पे हुई राम कहानी ।
ऐ बाबरी मस्जिद है तेरी खूब कहानी ।
हिन्दू ने गरहा राम लला का जो फसाना ।
मुस्लिम को सताने का रहा एक बहाना ।
वो चाहते थे नामों निशान तेरा मिटाना ।
फिर जंग लड़ी हमने हर एक रोज सबाना ।
नाम उसकी खातिर हुई फिर खून फसानी ।
ऐ बाबरी मस्जिद है तेरी खूब कहानी ।
कुर्बान तेरे वास्ते है भारत का मुसलमां ।
आजाद तेरे वास्ते है गंज -ए शहिदा ।
सौ जान से हक तेरा है सच्चा निगेहबां ।
हुरमत पे तेरी लाया है नजराना दिलों जां ।
फिर शौक से कितनों ने लुटाई है जवानी ।
ऐ बाबरी मस्जिद है तेरी खूब कहानी ।
दुनिया में हुई जिंदाए जावेद कहानी ।
ऐ बाबरी मस्जिद है तेरी खूब कहानी ।
काजिया तेरा ले जाया गया पेस -ए अदालत ।
हो काम की मेहफिल मेरा हाजेर सिमाअत ।
उम्मीद थी इंसाफ दिखाएगी अदालत ।
लेकिन है किया उसने बहुत जुल्म खियानत ।
हक में तेरा उसने है किया नकल मकानी ।
ऐ बाबरी मस्जिद है तेरी खूब कहानी ।
इंसाफ के हाथों से बड़ी मजलूम हुई है ।
सच है के अदालत से तु महरुम हुई है ।
अब सफहये हस्ती से तु माजुर हुई है ।
तारीख सबों को तेरी मालूम हुई है ।
दुनिया में तेरी अजमतों तौकीर हैमानी ।
ऐ बाबरी मस्जिद है तेरी खूब कहानी ।
मजलुमियत के बाब का उन्मान जली है ।
हस्ती से तेरी हमको मिली जिंदा दिली है ।
अफसोस के गुलजार कि मुरझाई कली है ।
गमगीन तेरे वास्ते ये तेरा वली है ।
हम सब को तेरी याद है मजलूम कहानी ।
ऐ बाबरी मस्जिद है तेरी खूब कहानी ।
दुनिया में हुई जिंदाए जावेद कहानी ।
ऐ बाबरी मस्जिद है तेरी खूब कहानी ।
Comments
Post a Comment