Aaka Tere Aane Se Rang Badla Jamane Ka Haibat Se Gira Teri Har Boot-Boot Khane Ka. Very Beautiful Naat Sharif in Hindi lyrics.
Aaka Tere Aane Se Rang Badla Jamane Ka Haibat Se Gira Teri Har Boot-Boot Khane Ka. Very Beautiful Naat Sharif in Hindi lyrics.
आका तेरे आने से रंग बदला जमाने का ।
हैबत से गिरा तेरी हर बुत-बुत खाने का ।
तपती हुई रेतों पर पढ़ कलमा बिलाल तेरा । अंदाज निराला है तेरे हर परवाने का
जिस जिस को पिलाई है मेरे आका ने हाथों से ।
वो भूल गया रास्ता हर एक मैखाने का ।
आका तेरे आने से रंग बदला जमाने का ।
हैबत से गिरा तेरी हर बुत-बुत खाने का ।
सहकारी है कुदरत का तेरा हुस्न मेरे आका ।
हुस्न युसूफ है सदका आका तेरे खजाने का ।
तू चूम ले तलियों को काफूरी होठों से ।
खुद रब ने सिखाया है अंदाज जगाने का ।
आका तेरे आने से रंग बदला जमाने का ।
हैबत से गिरा तेरी हर बुत-बुत खाने का ।
महबूब ना गम करना सरे हश्र तू उम्मत का ।
मैहसर तो बहाना है तेरी शान दिखाने का ।
जिसको भी मिला टुकड़ा हसनैन के नाना से ।
मंगता वो बना साहिल सुल्तान जमाने का ।
आका तेरे आने से रंग बदला जमाने का ।
हैबत से गिरा तेरी हर बुत-बुत खाने का ।
आका तेरे आने से रंग बदला जमाने का ।
हैबत से गिरा तेरी हर बुत-बुत खाने का ।
तपती हुई रेतों पर पढ़ कलमा बिलाल तेरा । अंदाज निराला है तेरे हर परवाने का
जिस जिस को पिलाई है मेरे आका ने हाथों से ।
वो भूल गया रास्ता हर एक मैखाने का ।
आका तेरे आने से रंग बदला जमाने का ।
हैबत से गिरा तेरी हर बुत-बुत खाने का ।
सहकारी है कुदरत का तेरा हुस्न मेरे आका ।
हुस्न युसूफ है सदका आका तेरे खजाने का ।
तू चूम ले तलियों को काफूरी होठों से ।
खुद रब ने सिखाया है अंदाज जगाने का ।
आका तेरे आने से रंग बदला जमाने का ।
हैबत से गिरा तेरी हर बुत-बुत खाने का ।
महबूब ना गम करना सरे हश्र तू उम्मत का ।
मैहसर तो बहाना है तेरी शान दिखाने का ।
जिसको भी मिला टुकड़ा हसनैन के नाना से ।
मंगता वो बना साहिल सुल्तान जमाने का ।
आका तेरे आने से रंग बदला जमाने का ।
हैबत से गिरा तेरी हर बुत-बुत खाने का ।
Wa alaikum Assalam
ReplyDeleteSukriya
Insha Allah jarur