Aankhon mein haya aa jayegi hothon pay dua a jayegi. very beautiful Naat Sharif in Hindi lyrics
Aankhon mein haya aa jayegi hothon pay dua a jayegi. very beautiful Naat Sharif in Hindi lyrics
आंखों में हया आ जाएगी ।
होठों पे दुआ आ जाएगी ।
आए हैं नबी तो दुनिया में ।
उल्फत की फिजा आ जाएगी।
अब बुत के नसीब में ऐ लोगों ।
कुछ और नहीं मौत ही है ।
कुरान के हिकमत पारों से ।
तौहीदों वफा आ जाएगी ।
आंखों में हया आ जाएगी ।
होठों पे दुआ आ जाएगी ।
अब हौवा की बेटी के लिए ।
ये दुनिया जुल्म गदा क्यों हो ।
आए हैं मसीहा हो रहमत ।
इफत की रिदा आ जाएगी ।
इंसान कमा था पूर अजमत ।
जंजीर -ए गुलामी लानत है ।
इस्लाम के आला कदरों से ।
आजाद फिजा आ जाएगी ।
तुम सिर्क से धोखा मत खाना ।
तुर्बत पे किसी की मत जाना ।
मांगों ये खुदा के बंदों से।
लानत की सदा आ जाएगी ।
जुल्मत के सफीने डूब गए ।
रहमत की घटा के छाते ही।
तुम उनकी डगर पर चलते रहो ।
जन्नत की सदा आ जाएगी ।
मैं सागर नात कहूंगा क्या ।
लिखूंगा तो मगर लिख लूंगा क्या ।
हर शेर मेरा लहराएगा ।
और फन में जिला आ जाएगी ।
आंखों में हया आ जाएगी ।
होठों पे दुआ आ जाएगी ।
आए हैं नबी तो दुनिया में ।
उल्फत की फिजा आ जाएगी।
आंखों में हया आ जाएगी ।
होठों पे दुआ आ जाएगी ।
आंखों में हया आ जाएगी ।
होठों पे दुआ आ जाएगी ।
आए हैं नबी तो दुनिया में ।
उल्फत की फिजा आ जाएगी।
अब बुत के नसीब में ऐ लोगों ।
कुछ और नहीं मौत ही है ।
कुरान के हिकमत पारों से ।
तौहीदों वफा आ जाएगी ।
आंखों में हया आ जाएगी ।
होठों पे दुआ आ जाएगी ।
अब हौवा की बेटी के लिए ।
ये दुनिया जुल्म गदा क्यों हो ।
आए हैं मसीहा हो रहमत ।
इफत की रिदा आ जाएगी ।
इंसान कमा था पूर अजमत ।
जंजीर -ए गुलामी लानत है ।
इस्लाम के आला कदरों से ।
आजाद फिजा आ जाएगी ।
तुम सिर्क से धोखा मत खाना ।
तुर्बत पे किसी की मत जाना ।
मांगों ये खुदा के बंदों से।
लानत की सदा आ जाएगी ।
जुल्मत के सफीने डूब गए ।
रहमत की घटा के छाते ही।
तुम उनकी डगर पर चलते रहो ।
जन्नत की सदा आ जाएगी ।
मैं सागर नात कहूंगा क्या ।
लिखूंगा तो मगर लिख लूंगा क्या ।
हर शेर मेरा लहराएगा ।
और फन में जिला आ जाएगी ।
आंखों में हया आ जाएगी ।
होठों पे दुआ आ जाएगी ।
आए हैं नबी तो दुनिया में ।
उल्फत की फिजा आ जाएगी।
आंखों में हया आ जाएगी ।
होठों पे दुआ आ जाएगी ।
Comments
Post a Comment