Allah ka Apne jise Irfan nahin hai Insan hakikat mein vah Insan nahin hai best naat sharif 2019
अल्लाह का अपने जिसे इरफान नहीं है ।
इंसान हकीकत में वो इंसान नहीं है ।
जिस शख्स का मामूल है कुरान की तिलावत।
दुनिया में किसी वक्त परेशान नहीं है।
बस एक इशारे पे उठा लाए सभी कुछ ।
अबू बकर के जैसा कहीं ईमान नहीं है ।
खादिम को सवारी पर बैठा कर चले पैदल ।
दुनिया में उमर सा कोई सुल्तान नहीं है।
अल्लाह का अपने जैसे इरफान नहीं है ।
इंसान हकीकत में वो इंसान नहीं है ।
इंसान हकीकत में वो इंसान नहीं है ।
जिस शख्स का मामूल है कुरान की तिलावत।
दुनिया में किसी वक्त परेशान नहीं है।
बस एक इशारे पे उठा लाए सभी कुछ ।
अबू बकर के जैसा कहीं ईमान नहीं है ।
खादिम को सवारी पर बैठा कर चले पैदल ।
दुनिया में उमर सा कोई सुल्तान नहीं है।
अल्लाह का अपने जैसे इरफान नहीं है ।
इंसान हकीकत में वो इंसान नहीं है ।
Comments
Post a Comment