Farshe badi pe Arsh ka jina pasand hai sare Jahan mein mujhko madina pasand hai beautiful Naat Sharif 2019
फर्शे बड़ी पे अर्श का जीना पसंद है ।
सारे जहां में मुझको मदीना पसंद है ।
खुशबू गुलाब मुस्क की अच्छी तो है मगर।
मुझको मेरे नबी का पसीना पसंद है।
इश्के रसूले पाक की जिससे मिले चराग ।
वो जाम वो मुझको मीना पसंद है ।
राजी खुदा हो जिससे खुदा का हबीब भी ।
हर हाल में हमें वो करीना पसंद है ।
फर्शे बड़ी पे अर्श का जीना पसंद है ।
सारे जहां में मुझको मदीना पसंद है ।
सारे जहां में मुझको मदीना पसंद है ।
खुशबू गुलाब मुस्क की अच्छी तो है मगर।
मुझको मेरे नबी का पसीना पसंद है।
इश्के रसूले पाक की जिससे मिले चराग ।
वो जाम वो मुझको मीना पसंद है ।
राजी खुदा हो जिससे खुदा का हबीब भी ।
हर हाल में हमें वो करीना पसंद है ।
फर्शे बड़ी पे अर्श का जीना पसंद है ।
सारे जहां में मुझको मदीना पसंद है ।
Comments
Post a Comment