MERE MAULA TERA SANI NAHI SARE JAMANE ME VERY BEAUTIFUL HAMD BAARI TAALA IN HINDI LYRICS
मेरे मौला तेरा सानी नहीं सारे जमाने में !
तू ही है कादिरे मुतलक सदा इस कारखाने में !!
ना तुझको ऊंघ आती है ना तुझको नींद आती है !
है फिर भी मर्जी तेरी सारी दुनिया को सुलाने में !!
है पाला तूने पत्थर में भी एक अदना सा कीड़े को !
बयां पाकी जो कर रहा था उस वीराने में !!
खुदाया माफ कर दे तु फहद की भी खताए सब !
के तेरा हक अदा न कर सका इस तराने में !!
मेरे मौला तेरा सानी नहीं सारे जमाने में !
तू ही है कादिरे मुतलक सदा इस कारखाने में !!
मेरे मौला तेरा सानी नहीं सारे जमाने में !
तू ही है कादिरे मुतलक सदा इस कारखाने में !!
Comments
Post a Comment