Raatein bhi madine ki baatein bhi madine ki jeene mein ye jina hai kya baat hai jeene ki best Naat Hindi lyrics2019
रातें भी मदीने की बातें भी मदीने की ।
जीने में ये जीना है क्या बात है जीने की ।
अजमत के मुताबिक जब अल्फाज नहीं मिलते । तारीफ करें कोई किस तरह मदीने की ।
ये जख्म है तैबा का ये सब को नहीं मिलता ।
कोशिश ना करे कोई इस जख्मों को सीने की ।
वो दिल में जब आते हैं कुरान भी खुलता है ।
हिकमत है ये कुदरत की ये बात है सीने की ।
अरसा हुआ तैबा की गलियों से वो गुजरे थे ।
उन गलियों में अब तक भी खुशबू है पसीने की ।
हर साल मदीने में मिर्जा को बुलाते हैं ।
इस तरह जगाते हैं तकदीर कमिने की ।
रातें भी मदीने की बातें भी मदीने की ।
जीने में ये जीना है क्या बात है जीने की ।
जीने में ये जीना है क्या बात है जीने की ।
अजमत के मुताबिक जब अल्फाज नहीं मिलते । तारीफ करें कोई किस तरह मदीने की ।
ये जख्म है तैबा का ये सब को नहीं मिलता ।
कोशिश ना करे कोई इस जख्मों को सीने की ।
वो दिल में जब आते हैं कुरान भी खुलता है ।
हिकमत है ये कुदरत की ये बात है सीने की ।
अरसा हुआ तैबा की गलियों से वो गुजरे थे ।
उन गलियों में अब तक भी खुशबू है पसीने की ।
हर साल मदीने में मिर्जा को बुलाते हैं ।
इस तरह जगाते हैं तकदीर कमिने की ।
रातें भी मदीने की बातें भी मदीने की ।
जीने में ये जीना है क्या बात है जीने की ।
Comments
Post a Comment