Karam per karam is kadar Allah Allah madina ki Shaam o seher Allah Allah very beautiful Naat Sharif 2019
करम पर करम इस कदर अल्लाह - अल्लाह !
मदीने के शामों -शहर अल्लाह - अल्लाह !!
दो आलम में जिसका नही कोई सानी !
वो मां आईशा का है घर अल्लाह - अल्लाह !!
खुदा उनसे राजी वो राजी खुदा से !
है कुरआन में ये खबर अल्लाह - अल्लाह !!
अबु बकर फारूक वो उसमानों हैदर !
नबी के हैं जानों - जिगर अल्लाह - अल्लाह !!
करम पर करम इस कदर अल्लाह - अल्लाह !
मदीने के शामों - शहर अल्लाह - अल्लाह !!
Comments
Post a Comment