Sambhal sambhal ke saba tu Gujar madina mein mahbe khab hai khairul Bashar madine mein Naat Sharif In Hindi Lyrics 2018
संभल - संभल के सबा तु गुजर मदीने में !
महबे खाब है खैरूल बशर मदीने में !!
रसुले पाक के कदमों का है असर देखो !
नही है राहें कोई पूरखतर मदीने में !!
उमर के दूर्रे की तासीर है कयामत तक !
जमीं होगी ना जेरो - ज़वर मदीने में !!
असर हो ऐसा मेरे इश्क में मेरे मौला !
मैं तड़पु हिन्द में और हो खबर मदीने में !!
संभल - संभल के सबा तु गुजर मदीने में !
महबे खाब है खैरूल बशर मदीने में !!
Congratulations
ReplyDelete