Dil pe Kalme ki Zadab Laga La ilaha illallah Beautiful Hamd Bari tala Hindi lyrics 2019
Dil Pe kalme ki zadab lga la ilaha illallah
Best hamd Bari tala Hindi lyrics 2019
दिल पे कलमे की जड़ब लगा ।
ला इला ह इल्लल्लाह ।
दिल के मर्ज की है ये दवा
ला इला ह इल्लल्लाह ।
सब कायनात का खालिक अल्लाह ।
तेरा मेरा मालिक अल्लाह ।
सबका राजिक एक खुदा ।
ला इला हा इल्लल्लाह ।
सारी दुनिया कुन से बनाई ।
फूलों और फलों से सजाई ।
सब कुछ तेरा तु उसका ।
ला इला हा इल्लल्लाह ।
उसका हरदम जिक्र किया कर ।
अपनी मौत का फिक्र किया कर ।
आखिर तेरा मकाम फना ।
ला इला हा इल्लल्लाह ।
जिक्र तु सुबहों - शाम किया कर ।
हर वक्त उसका नाम लिया कर ।
उसके नाम में कितना मजा ।
ला इला ह इल्लल्लाह ।
ला इला का विर्द प्यारा ।
इल्लल्लाह का समझ इशारा ।
कोई भी नहीं है मुश्किल कुशा ।
ला इला हा इल्लल्लाह ।
करते हैं हम सब तस्बीह ।
उसका कोई भी नहीं है शरीक ।
बनाएगा शरीक जो होगा तबाह ।
ला इला हा इल्लल्लाह ।
दिल पे कलमे की जड़ब लगा ।
ला इला ह इल्लल्लाह ।
Masa Allah
ReplyDeleteSukriya
Delete